एनटी न्यूज़ टैंक्स / मथुरा / बादल शर्मा
पुरुषोत्तम मास (मलमास) जो 16 मई से 13 जून तक चल रहा है अपने अंतिम दौर पर है। रविवार को पड़ी तीन साल में आने वाली कमला एकादशी को कान्हा की नगरी मथुरा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। तो वहीं उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध मथुरा पुलिस ने मित्रवत् व्यवहार कर पुण्य कमाया। भीषण गर्मी के मौसम में मथुरा पुलिस ने कोल्डड्रिंक और पेठे बाँटकर आस्था को सराहा। पुलिस का यह मानवीय रूप लोगों द्वारा प्रशंसा का विषय बना रहा।
श्रद्धालुओं का जनसैलाब…
इस वर्ष मलमास की कमला एकादशी रविवार को पड़ी यह तीन साल में आती है। इस मौके पर मथुरा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां लाखों श्रद्धालुओं ने नगर के प्रमुख मंदिरों के साथ साथ जग प्रसिद्ध ठाकुर बाँके महाराज के दर्शन और युमना स्नान के साथ नगर की पंचकोसीय परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया। वहीं सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने भी परिक्रमार्थियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जगह जगह शीतलपेय प्रदार्थ की प्याऊ और प्रसाद वितरित कर पुण्य कमाया।
पुलिस का मित्रवत् व्यवहार…
भारी की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी उठाते हुए रमणरेती चौकी इंचार्ज विपिन गौतम अपनी फोर्स के साथ तैनात रहे। वहीं विपिन ने सार्थक पहल करते हुए चौकी के समीप ही परिक्रमार्थियों को शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से कोल्ड्रिंग और पेठा वितरीत किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार, कांस्टेबल उमेश यादव, प्रेम पाल, धर्मेंद्र, सोनू प्रताप सिंह, संतोष, निर्जय गौतम आदि मौजूद रहे। पुलिस के द्वारा की गयी इस पहल को देख लोग राधे राधे और जय हिन्द कर आगे बढ़े।
निश्चय ही मथुरा पुलिस का यह मानवीय रूप लोगों के मन से पुलिस का भयवाह रूप दूर कर, पुलिस से मित्रवत् होने का एक सार्थक और सरहनीय कदम है।
कश्मीर के पत्थरबाजों के केस वापस लिए जाने पर देश भर में विरोध शुरू
ताज महल का नाम बदलकर राम महल हो: भाजपा विधायक
अपने दस वर्षीय बच्चे को पीट रही महिला पर पड़ोसियों का हमला
वेश्यावृत्ति के मुंह पर धकेल दी जाती दूधमुंही बच्ची की माँ, पहुंची पुलिस के द्वार