एयरफोर्स में निकलीं विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां, जल्द करें आवेदन

एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ / योगेश मिश्र

जो युवा एयरफोर्स में जाकर देश सेवा का सपना संजोए हुए इसकी तैयारी कर रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है कि एयरफोर्स में विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इसमें ग्रुप X और Y के अलग आवेदन तथा स्नातक स्तर के लिए अलग आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन से सम्बन्धित सारी जानकारियां अब न्यूज़ टैंक्स में भी उपलब्ध हैं. आपको हम आवेदन करने की भी सहूलियत देते हैं.

उम्र सीमाः

AFCAT

फ्लाइंग ब्रांच में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच रहनी चाहिए. ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल आदि पदों के लिए 20 से 26 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए.

ग्रुप X और ग्रुप Y

इसमें वही युवा आवेदन कर सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 14 जुलाई 1998 से 22 जून 2002 के बीच हो. यह दोनों तिथियां भी मान्य होंगी.

योग्यताः

AFCAT

फ्लाइंग ब्रांच हेतु स्नातक किसी भी विषय से हो लेकिन इंटरमीडिएट में गणित और भौतिकी अनिवार्य अथवा आपने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बी.टेक किया हुआ हो.

ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल हेतु कोई 4 वर्षीय इंजीनियरिंग कोर्स हो या ग्रेजिएशन के साथ इंटर मीडिएट में गणित व विज्ञान में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हों.

ग्रुप X और ग्रुप Y

इंटरमीडिएट में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.

आवेदन शुल्कः

दोनों आवेदनों में आवेदन शुल्क 250 रुपए है. लेकिन अगर आप स्नातक स्तर वाले फॉर्म में आवेदन कर रहे हैं और आपके पास एनसीसी का सी ग्रेड का प्रमाण पत्र है तो आपके लिए यह फॉर्म निःशुल्क है.

 

AFCAT के आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-    आवेदन करें

ग्रुप X और ग्रुप Y के आवेदन के लिए इस लिंंक पर क्लिक करें-      आवेदन करें

AFCAT के लिए नोटिफिकेशन यहां डाउनलोड करें-         AFCAT  Notification PDF

ग्रुप X और ग्रुप Y का नोटिफिकेशन यहां डाउनलोड करें-       X and Y  Notificaton PDF

Official Website For AFCAT-   https://careerindianairforce.cdac.in  OR  https://afcat.cdac.in

Official Website For X and Y-   www.airmenselection.cdac.in  OR  www.careerindianairforce.cdac.in

यह भी पढ़ें-

बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपनाएं ये उपाय…

आप भूलते बहुत ज्यादा हैं तो अपनाएं ये 5 उपाय, याददाश्त हो जाएगी तेज

सावधानः आपकी ये आदतें जवानी में भी बना देंगी आपको बूढ़ा

बारिश में ऐसे रहें सावधान नहीं तो आ सकते हैं इन बीमारियों के चपेट में

ऐसे बचा जा सकता है डेंगू से, जानें इसके कुछ लक्षण व बचने के उपाय

Advertisements