घटना के वक्त सो रहे थे घर वाले –
ये पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भगीपुर में कुम्हार वाली गली में जनपद में हो रही लगातार भारी बारिश बजह से अचानक एक घर गिर गया जिसमें 2 महिलाओं सहित 7 लोग दब गए, एक 7 बर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रधान पर आवास के लिए रिश्व्त मांगने का आरोप-
यदि पड़ोसियों की माने तो ओमपाल एक निहायत ही गरीब आदमी है जिसका घर आज भी कच्चा बना हुआ था लेकिन एटा के प्रशाशन व इस प्रधान को वो घर नही दिखा अगर समय रहते उसको सरकार द्वारा चलाई जारही आवास योजना के अन्तर्गत उसको आवास मिल जाता तो ये घटना निशिचित ही टल जाती और आज ओमपाल के परिवार में भी खुशियां भी होती पर काश ऐसा हो ना सका और प्रधान पर आवास के लिए रिश्व्त में रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है इसलिए उस गरीब ओमपाल को आवास नही दिया गया और उसके चलते इस मूसलाधार बारिश ने भी उस पर अपना कहर डहा दिया जिससे ओमपाल ने अपनी एक मासूम बेटी को खो दिया और घर के 7 सदस्य मलबे में दबने से गम्भीर घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है। वही अभी भी जनपद में बढ़ती बारिश अब जान की आफत बन गयी है, और प्रशाशन कुंभकर्णी नींद में सोए हुआ है।
परिजनो ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग-
वही लगातार घर गिरने से गरीब मकान स्वामियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है कि उनको कोई राहत राशि भी नही दी जा रही आखिर वो अपना दुखड़ा किसको बताये जबकि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश से गरीबी हटाने की बात करते है लेकिन यहाँ तो गरीब ही जिंदगी से हट रहा है कियोकि बड़े,बड़े वादे के बाद भी गरीब पात्र लोगो को आवास तक नही दिया जा रहा है और मोदी और योगी के मिशन को जिला प्रशाशन के कारिंदे इन योजनाओं को चूना लगते दिख रहे है। वही अभी तक जिला प्रशाशन का कोई भी अधिकारी पीड़ितों के घर राहत राशि देने तक भी नही पहुचा जिसको लेकर लोगो मे भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है जिसके चलते लोग सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए नारेबाजी करते दिखे। और स्थानीय लोगो व परिजनो ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
12 Attachments