एनटी//न्यूज़ डेस्क//लखनऊ-
देश मे बढ़ रहे पुलिसकर्मियों की आत्महत्या काफी चिंता जनक विषय है क्योकि जिस विभाग की जिम्मेदारी समाज की सुरक्षा करना है आज वो ही मौत को गले लगा कर अपने जीवन को समाप्त कर रहे , पुलिसकर्मी समाज का ही अंग है अतः वे पहले एक साधारण व्यक्ति है उन्हें भी वे सारी सुख सुविधायों की जरूरत होती है जो समाज मे रहने वाले आम नागरिकों को होती है अतः कोई भी व्यक्ति तभी खुदकुशी जैसा कदम उठता है जब तनाव हद से ज्यादा गुजरता है
आइये जानते है पुलिसकर्मियों के आत्महत्या जैसे कदम उठाने के पीछे के कुछ प्रमुख कारणों..
हाई वर्क प्रेशर-
पुलिस कर्मियों पर अत्याधिक वर्क का प्रेशर रहता है, कभी कभी पुलिस कर्मियों को 24 घण्टे अपने कार्यक्षेत्र में रहना पड़ता है, और उस से वो डिप्रेशन का शिकार को जाते है जिससे मजबूरी में उन्हें आत्महत्या जैसे कदम उठाने पड़ते है।
राजनेताओ व अधिकारियों के दबाव में कार्य करने की वजह-
पुलिसकर्मियों को अपने उच्च अधिकारियों व राजनेताओं के दबाव में कार्य करना पड़ता है अतः कई ईमानदार पुलिसकर्मी अपने सिद्धांतों से समझौता नही कर पाते जिस से वो आत्महत्या जैसे कदम को उठाते है।
छुट्टी न मिल पाने के कारण परिवारिक कार्यक्रमो में शरीक न हो पाने के कारण-
अधिकाशतः यह देखा जाता है कि पारिवारिक कार्यक्रमो में पुलिसकर्मी नही शरीक हो पाते क्यूकि देश मे भारी पुलिस कर्मियों की कमी होने के कारण उन्हें छुट्टी नही मिल पाती जिस से उनका पारिवारिक जीवन मे आपसी कलह होती रहती है जिस से कई बार पुलिस कर्मी ख़ुद को मौत के हवाले कर देते है।
उच्च अधिकारियों से न निपटने के कारण तनाव-
कई बार यह देखा जाता है कि पुलिसकर्मियों को अपने उच्च अधिकारियों से विरोध के कारण उसी कर्मी को जिससे अधिकारी को विरोध मानता है उसे अत्याधिक कार्य पर लगाया जाता है और अतिरिक्त ड्यूटी पर भेज जाता है जिस से तनावग्रस्त होकर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठता है।
सरकार को उठाने चाहिए ये कदम-
सरकार को और पुलिस कर्मियी की तैनाती करनी चाहिए जिस से पुलिस कर्मियी की अधिरिक्त ड्यूटी से बचाया जा सके था सरकार और पोलिस अधिकारियों को पुलिस कर्मियों को मित्रता के भाव से आपसी सहयोग से कार्य करना चाहिए जिस से पुलिस कर्मियों को तनावपूर्ण जीवन से बचाया जा सकता है।
इन्हे भी पढ़ें-
नहीं रहे आईपीएस सुरेन्द्र दास, सल्फास खाकर दी जान
उत्तर प्रदेश के मेरठ में आए भूकंप से हिला दिल्ली-एनसीआर
किन्नरो ने किया नायाब तरीके से विरोध,कहा दबाएंगे नोटा का बटन