एनटी न्यूज़ डेस्क//नितिन भदौरिया//लखनऊ-
सऊदी अरब में अब महिलाओं को उनके पंख पसारने के लिए खुला आसमान मिल रहा है , अभी हाल मे ही लंबी लड़ाई के बाद सऊदी अरब में महीलयों को गाड़ी चलाने की इजाज़त मिली मिली थी और अब फिर से सऊदी की महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है।
अब सऊदी अरब की महिलाएं हवाई जहाज़ भी उड़ायेंगी। देश में सबसे सस्ती सेवाएं देने के लिए विख्यात सऊदी अरब की एयरलाइन कंपनी फ्लाइनस ने पहली बार सह-पायलटों और फ्लाइट अटेंडेंट्स के रूप में काम करने के लिए महिलाओं की भर्ती की योजना की घोषणा की है।
हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकी को यू पी एटीएस ने किया गिरफ्तार
24 घंटे मे किया एक हज़ार महिलाओं ने आवेदन-
सूत्रों की मानें तो इस घोषणा के बाद सऊदी की महिलाएं बेहद खुश है आपको बता दें कि बुधवार को कंपनी ने इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत मात्र पिछले 24 घंटे में एक हजार महिलाओं ने सह-पायलट पद के लिए कंपनी के पास आवेदन किया है। इससे उनकी उत्सुकता का अंदाजा लगाया जा सकता है । कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि फ्लाइनस सऊदी महिलाओं को साम्राज्य के परिवर्तन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाने का इच्छुक है, क्योकि महिलाएं एयरलाइन की सफलता का एक अनिवार्य हिस्सा हैं।
फ्लाइनस के अलावा सस्ती सेवाएं देने वाली सऊदी की एक और एयरलाइन कंपनी फ्लाइडील ने हाल ही में सऊदी महिलाओं के लिए फ्लाइट अटेंडेंट्स की भर्ती की घोषणा की थी।
सीबीएसई टॉपर रही छात्रा का 12 लोगों ने किया गैंगरेप
इससे पहले नही थी ड्राइविंग की अनुमति-
बता दें कि सऊदी अरब ने पिछले साल सितंबर में एक आदेश जारी कर महिलाओं को पहली बार ड्राइविंग की अनुमति दी थी। इससे पहले यहां महिलाओं के गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था और ऐसा करने वाला सऊदी अरब दुनिया का एकमात्र देश था।
हालांकि कार चलाने की अनुमति मिलने के बावजूद महिलाओं को अभी भी अपने पिता, पति या अन्य पुरुष रिश्तेदारों से कहीं यात्रा करने और राज्य की सख्त अभिभावक प्रणाली के तहत ही शादी करने की अनुमति की जरूरत है।
तटबंधों को तोड़ती हिंदी-अरविंद जयतिलक
राजकुमार मुहम्मद बिन सलमान ने लिये कई साहसिक फैसले-
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में सऊदी अरब के 32 वर्षीय राजकुमार मुहम्मद बिन सलमान ने कई साहसिक फैसले लिए हैं, जिसकी दुनियाभर में तारीफ हुई। वह अपने उस वादे पर आगे बढ़ रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका देश अब उदारवादी इस्लाम को अपनाएगा।
इन्हे भी पढ़ें-
तटबंधों को तोड़ती हिंदी-अरविंद जयतिलक
सीबीएसई टॉपर रही छात्रा का 12 लोगों ने किया गैंगरेप
हलाला के खिलाफ कोर्ट जाने वाली शबनम रानी पर एसिड अटैक: हालत नाजुक
हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकी को यू पी एटीएस ने किया गिरफ्तार