Monday , 29 April 2024

हलाला के खिलाफ कोर्ट जाने वाली शबनम रानी पर एसिड अटैक: हालत नाजुक

एनटी डेस्क न्यूज/श्रवण शर्मा/लखनऊ

हलाला, बहुविवाह का विरोध करने वाली शबनम रानी पर तेजाब से हमला किया गया। तीन तलाक पीड़िता ने हलाला तथा बहुविवाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर कर रखी है। एसिड हमले के बाद शबनम रानी की हालत गंभीर बनी हुई है। शबनम बुरी तरह झुलस गई है और उसे गंभीर हालत में बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पत्नी की बॉडी फ्रिज में, एक बेटी की लाश अलमारी, दूसरी की सूटकेस, तीसरी की कमरे में मिली

इलाज जारी है

 

 

 

शबनम एसएसपी से मिलने के लिए बुलंदशहर आ रही थी

ससुरालियों ने बुधवार रात पीड़िता की पिटाई कर दी थी जिसकी शिकायत करने के लिए गुरुवार को शबनम एसएसपी से मिलने के लिए बुलंदशहर आ रही थी। इसी दौरान करीब 11:30 बजे डिप्टी गंज में उस पर एसिड अटैक किया गया। अस्पताल में शबनम से मिलने डीएम, एसएसपी , एसपी सिटी, नगर कोतवाल, सीओ सिटी पहुंचे ।

हीरोइन ऑफ हाइजेक,जिनकी शहादत को अमेरिका ने भी किया सलाम

देवर पर तेबाब फेंकने का आरोप

बताया जा रहा है कि आरोपी देवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी बाइक पर था सवार। दोनों ने महिला पर एसिड से हमला कर दिया। महिला बर्न वार्ड में भर्ती है। उससे मिलने डीएम, एसएसपी , एसपी सिटी, नगर कोतवाल, सीओ सिटी पहुंचे हैं। एसिड हमले के बाद शबनम रानी की हालत गंभीर बनी हुई है। शबनम रानी ने देवर पर तेबाब फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस देवर को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है।

बेकाबू ट्रक ने स्कूल छात्र को रौंदा,मौत

आरोपी देवर व उसका साथी

शबनम को सुप्रीम कोर्ट जाने की सजा मिली है।

शबनम दिल्ली की रहने वाली हैं। आठ साल पहले बुलंदशहर के जौलीगढ़ में उनका निकाह हुआ था। कुछ समय पहले पति ने उन्हें तलाक-ए-बिद्दत (एक बार में तीन तलाक) दे दिया था। शबनम का आरोप है कि पति अपने भाई से हलाला करवाकर उसे अपनाना चाहता था। इसके खिलाफ रानी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

मेरठ के सौरभ ने दिलाया भारत को शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड

खबरें यह भी:

हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकी को यू पी एटीएस ने किया गिरफ्तार

गणेश चतुर्थी :घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो

छापा मारने गयी पुलिस पर किया शराब माफियाओ ने हमला, सिपाही घायल

12 साल की बच्ची के परिश्रम से केरल पीड़ितों को मिले 25 लाख, बनी मिशाल

किन्नरो ने किया नायाब तरीके से विरोध,कहा दबाएंगे नोटा का बटन

मीरा ने दिया जूनियर शाहिद को जन्म ,पूरा हुआ परिवार