एनटी //न्यूज़ डेस्क //लखनऊ-
अभी उसके हाथों की मेहंदी भी नही छूटी थी और उसे पता चला ऐसा सच की उसके होश उड़ गए अभी उसकी शादी को सिर्फ 20 दिन ही हुए थे और उसे पता चला की शादी के नाम पर उसे डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया गया है।
किसी तरह पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूटकर भाग निकली और सिडकुल ठाणे में एक दंपति समेत छह लोगों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। सिडकुल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
अन्ना आन्दोलन एक नौटंकी थी जिसमें जनता को उल्लू बनाया गया : प्रताप चंद्रा
क्या है पूरा मामला-
क्षेत्र के एक गांव में किराये पर रहने वाली मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी युवती की बहन भी उसी के साथ रह रही थी। पड़ोस में रहने वाले सुनील और उसकी पत्नी सीमा ने युवती को कहा कि वह उसकी बहन की शादी हरियाणा में अच्छे परिवार में करवा और देंगे। युवती ने विश्वास कर रिश्ता तय कर दिया।
फिर दोनों बहनें दंपति के साथ करनाल पहुंची। जहां उनकी मुलाकात पूनम पत्नी ओमप्रकाश निवासी जल सिंह कालोनी घरौदा करनाल हरियाणा, तेजबीर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी बादा बस्ती रायपुर जाटान करनाल हरियाणा, बलवीर और दूल्हा बताए गए युवक दिनेश से हुई।
फिल्मी बाज़ार में आया नमस्ते इंग्लैंड का “भरे बाज़ार” डांस नंबर
पिछले माह हुई थी शादी-
पिछले माह 11 अगस्त को फिर यह सब लोग यहां पहुंचे और रोशनाबाद कोर्ट में एक स्टांप पेपर पर शादी हो गई। फिर वह हरियाणा चली गई। आरोप है कि दस दिन बाद पूनम, तेजबीर, बलबीर आए और उसे अपने साथ एक कमरे में ले गए। आरोप है कि दिनेश के जीजा बताए जा रहे तेजबीर ने उसके साथ रेप किया।
‘तीन तलाक’ पर अध्यादेश को आज कैबिनेट ने दी मंजूरी
डेढ़ लाख में किया सौदा
इसके बाद उसे पता चला कि उसे डेढ़ लाख में बेचा गया है। जैसे तैसे छूटकर भाग निकलकर यहां पहुंची पीड़िता ने अपनी बहन को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। फिर दोनों बहनें सिडकुल थाने पहुंच गई। एसओ देवराज शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इन्हे भी पढ़ें-
अन्ना आन्दोलन एक नौटंकी थी जिसमें जनता को उल्लू बनाया गया : प्रताप चंद्रा
फिल्मी बाज़ार में आया नमस्ते इंग्लैंड का “भरे बाज़ार” डांस नंबर
अलिया भट्ट की माँ ने भी कहा दोनों का रिश्ता है दोस्त से ज्यादा