Sunday , 28 April 2024

‘तीन तलाक’ पर अध्यादेश को आज कैबिनेट ने दी मंजूरी

एनटी न्यूजडेस्क / श्रवण शर्मा/ नई दिल्ली

तीन तलाक पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में तीन तलाक अध्यादेश को मंजूरी मिल गई है। मोदी सरकार अब बहुत तीन तलाक पर अध्यादेश लाएगी।

मॉनसून सत्र में बिल पेश किया गया था लेकिन उस समय इसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी।

जन्मदिन स्पेशल : आयुष्मान को आयुष्मान भवः

फाइल फोटो

मोदी सरकार काफी आक्रामक रही

तीन तलाक के मुद्दे पर मोदी सरकार काफी आक्रामक रही है, इसके लिए सरकार की ओर से बिल भी पेश किया गया था. हालांकि, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के विरोध के बाद इस बिल में संशोधन किया गया था। संशोधन के बावजूद भी ये बिल राज्यसभा में पास नहीं हो पाया था। हालांकि, लोकसभा में ये बिल पहले ही पास हो चुका है। तीन तलाक बिल इससे पहले बजट सत्र और मॉनसून सत्र में पेश किया गया था, लेकिन राज्यसभा में पास नहीं हो सका था।

बंगले, टोटी और होटल वाले हम पर सवाल न उठाये : दीपक मिश्रा

फाइल फोटो

बिल में खास क्या…

बता दें कि तीन तलाक विधेयक लोकसभा से पारित हो चुका है, लेकिन राज्यसभा में लंबित है। इसलिए सरकार अध्यादेश ला रही है। माना जा रहा है कि अध्यादेश में वही प्रावधान होंगे जो कि प्रस्तावित कानून और लोकसभा से पास हो चुके विधेयक में हैं यानी तीन तलाक गैर जमानती अपराध होगा और उसमें दोषी को तीन साल तक के कारावास की सजा हो सकेगी। अपराध गैर जमानती और संज्ञेय होगा। इसके अलावा तीन तलाक से पीड़ित महिला मजिस्ट्रेट की अदालत में गुजारा-भत्ता और नाबालिग बच्चों की कस्टडी की मांग कर सकती है।

नीतीश कुमार दिल्ली के एम्स में भर्ती

फाइल फोटो

खबरे यह भी:

गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त, कैसे करें प्राण-प्रतिष्ठा जिससे गणपति कि बनी रहे आप पर दयादृष्टि

राधाष्टमी विशेषः आ गईं किशोरी जी, नन्द बाबा के बाद वृषभानु के घर भी बजी बधाई

साड़ी बिंदी पहनकर गौतम गंभीर पहुंचे उद्घाटन समारोह : वजह जानकार सब हैरान

28 साल की सिंगर को दिल दे बैठे 65 साल के भजन गायक :HOT PHOTOS वायरल

अपराधियों के लिए नासूर पर जनता के दिलों पर राज करता है यह आईएएस

पीएनबी, देना, विजया, बैंक के ग्राहक जरूर पढ़ें यह खबर