इस बहादुर पुलिस अधीक्षक के सुशासन से चमक रहा है संतकबीर नगर

एनटी न्यूज़ / संतकबीर नगर

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने संतकबीर नगर की दशा और दिशा बदलने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. उनके निर्देशन व कार्य का परिणाम है कि संतकबीर नगर में सुशासन का राज कायम हो रहा है.

गुरुवार को कई कार्यवाहियां करते हुए सुशासन की तरफ एक कदम और बढ़ाया गया.

वाहन चेकिंग में कार्यवाही करते हुए वसूले 37600

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में 7 फरवरी को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 02 वाहन सीज, 24 वाहन चालान व 151 वाहनों से 37600 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया गया .

ये भी पढ़ें-  सरकार विज्ञापन करके बजट का करेगी महिमामंडनः राष्ट्रीय किसान मंच

मोबाइल चोर को पकड़ा गया..

थाना मेहदावल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 39 / 19 धारा 380 / 411 भादवि में वांछित अभियुक्ता नाम पता नेहा पुत्री धुव्रचन्द निवासी रुहेड्डा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को चोरी की एक अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.
थाना धनघटा पुलिस द्वारा 1 वारण्टी नाम पता रणविजय सिंह पुत्र रामकरण निवासी औराडाड़ थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- यूपी बजट में चिकित्सा शिक्षा के लिए 3745 करोड़, खुलेगा चिकित्सा विश्वविद्यालय

सही समय पर पहुंचकर रोक ली अनहोनी

जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद होने के संबंध मे सूचना दी . इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल 7 मिनट में मौके पर पहुंचकर विवाद को शान्त कराकर दोनों पक्षों के व्यक्तियों को पकड़कर विधिक कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद को सुपुर्द किया गया.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने पेश किया अपना तीसरा बजट, जानिए किसको कितना मिला…

पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर विवाद को शान्त कराकर एक बड़ी घटना को घटित होने से रोका गया . जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी .
पीआरवी स्टाफ- मुख्य आरक्षी हरिद्वार सिंह, आरक्षी चालक सुरेन्द्र यादव, महिला होमगार्ड विजय लक्ष्मी.

एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही

आज जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 19 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 65 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 02 लड़कों से पूछताछ करने के पश्चात उनके परिजनों के संज्ञान मे लाते हुए कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी .

Advertisements