Sunday , 28 April 2024

यूपी बजट में चिकित्सा शिक्षा के लिए 3745 करोड़, खुलेगा चिकित्सा विश्वविद्यालय

एनटी न्यूज़ / लखनऊ डेस्क

योगी सरकार ने अपना तीसरे बजट को पेश करते हुए चिकित्सा शिक्षा के लिए अच्छा बजट दिया है. वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए कई चिकित्सा शिक्षा के लिए उच्च मेडिकल संस्थानों को सपोर्ट कर करते हुए उन्हें उच्च स्तरीय बनाने के लिए हाथ खोला है. साथ ही अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर एक चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ बजट में शामिल किया है.

  • मेडिकल कॉलेजों को उच्चीकृत किए जाने की योजना के लिए 908 करोड़ की व्यवस्था
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ को मिला 907 करोड़ रुपए का बजट
  • जनपद बलरामपुर में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ की सेटेलाइट सेंटर की स्थापना हेतु ₹25 करोड़ की व्यवस्था
  • पीजीआई लखनऊ को मिला 854 करोड़ का बजट

ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने पेश किया अपना तीसरा बजट, जानिए किसको कितना मिला…

  • राम मनोहर लोहिया संस्थान को मिला 396 करोड़ का बजट
  • ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई को मिला 357 करोड़ का बजट
  • कैंसर संस्थान लखनऊ के विस्तार हेतु 248 करोड़ रुपए का बजट
  • माननीय अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ की स्थापना हेतु ₹50 करोड़ की व्यवस्था

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार मुक्त भारत और मोदी सरकार : ये आंकड़ें देखिये और तय कीजिये