प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में कर्मयोगियों के किए पगवंदन

एनटी न्यूज / प्रयागराज / योगेश मिश्र

24 फरवरी के अपने प्रयागराज दौरे के दौरान पीएम मोदी ने पांच सफाईकर्मियों- बांदा के रहने वाले प्यारेलाल, चौबी और नरेश कुमार, कोरबा की रहने वाली ज्योति तथा संभल के रहने वाले होरीलाल के पैर धोये.

मई में फिर से एक नए विश्वास के साथ करूंगा ‘मन की बात’

पहले पता नहीं था कि सफाईकर्मी सम्मानित होने वाले हैं

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये कार्यक्रम पीएम मोदी के दौरे से कुछ देर पहले ही तय हुआ था. कुछ समय पहले तक किसी को नहीं पता था कि देश के प्रधानमंत्री पांच सफाईकर्मियों के पैर धुलकर चरण वंदन करेंगे. प्रधानमंत्री ने न सिर्फ सफाईकर्मियों के पैरों को धुले बल्कि उनके सफाई के प्रति कृतज्ञता जाहिर की और उन्हें सम्मानित भी किया.

नवाज़ुद्दीन के इस जुनूनी फैन ने बाउंसर्स को दिया चकमा, पहुंच गया सेट पर

रात 11 बजे बुलाया गया कार्यालय

कुंभ से जुड़े आयोजकों ने बताया कि पीएम को रविवार को आना था और शनिवार रात को करीब 11 बजे 40 सफाईकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय बुलाया गया था. ये सफाई कर्मी कुंभ में ही तैनात हैं. सेक्टर तीन की सफाई का जिम्मा इन पर है.

राष्ट्रपति ने किया अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ

इनका पीएमओ से आए कुछ लोगों ने इंटरव्यू लिया. इनमें से कुछ को मंच पर सम्मानित करने के लिए चुना गया. पीएम के सामने कैसे बोलना-बैठना है, इसके लिए उनकी खास तैयारी कराई गई थी. उन्हें बताया गया था कि पीएम के सवालों का क्या जवाब देना है, उनके सामने कैसे बोलना है.

नवाज़ुद्दीन के इस जुनूनी फैन ने बाउंसर्स को दिया चकमा, पहुंच गया सेट पर