एनटी न्यूज / संतकबीरनगर
संतकबीरनगर में जिला कार्ययोजना समिति में सांसद, विधायक, अधिकारियों और अन्य गणमान्य के साथ जिले के विकास कार्यों के लिए बैठक आयोजित की गई जिसमें किसी बात को लेकर विवाद में सांसद शरद त्रिपाठी ने मेहदावल विधायक राकेश बघेल के ऊपर जूतों की बारिश कर दी.
विवाहित जोड़े ने की आत्महत्या, मचा कोहराम
ऐसे घटा घटनाक्रम..
बताया जा रहा है कि सांसद शरद त्रिपाठी शिलापट पर अपना नाम न होने को लेकर नाराज थे. इसी को लेकर सांसद ने नाराजगी जतायी तो मेहदावल विधायक राकेश ने उनकी बात को जवाब दे दिया और ये बात सांसद को नागवार गुजरी. सांसद का पारा और हाई होने पर बोले कि तुम्हारे जैसे विधायक मैं पैदा करता हूं. विधायक ने पलटकर जवाब दिया कि जूता उतारूं क्या? बस फिर विधायक का इतना कहना था कि उनके ऊपर सांसद ने खुद ही जूतों की बारिश कर दी.
हालांकि प्रभारी व प्राविधिक शिक्षा मंत्री गोपाल जी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधिकारी व धनघटा विधायक श्रीराम चौहान आदि मौजूद थे. सब ये देखकर हक्काबक्का रह गए.
127 टीबी मरीज़ों की हुई पहचान टीवी रोगी खोजी अभियान अभी भी जारी