एनटी न्यूज / लखनऊ डेस्क
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एमिटी स्कूल आफ लैंग्वेजेस और विश्वास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ‘आधी आबादी पूरा हक’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नुक्कड़ नाटक और कविताओं से किया जागरूक
कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं और महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक और कविताओं के माध्यम से एसिड अटैक, कन्या भ्रूण-हत्या, दहेज, लिंग भेदभाव, महिलाओं की स्वतंत्रता एवं अभिव्यक्ति तथा विभिन्न अधिकार एवं छेड़छाड़ साइबरबुलीइंग जैसे महिला आधारित समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया.
महिला दिवस के दिन नवजात बच्ची को बोरे में भरकर फेंका
इन्होंने किया कार्यक्रम को संबोधित
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार शुभ्रा सुमन, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता नाहिद अकील, कवियत्री रूपा पांडे, लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन शाखा के प्रिंसिपल मनीषा एं पाठक तथा विश्वास चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन सूची विश्वास श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को मुख्य रूप से संबोधित किया.
किशोरियों की समस्याओं को सुलझा रहा है ‘किशोरी का पिटारा’
छात्राओं को दिया गया प्रशस्ति-पत्र
डॉ मंजरी प्रोफेसर सत्येंद्र प्रोफेसर सत्यार्थ प्रकाश और एमिटी की 20 से अधिक छात्राओं ने भी अपने विचारों को साझा किया. कार्यक्रम का संचालन पलक ने किया. सभी प्रबुद्ध महिलाओं को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया और छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया.