एनटी न्यूज / बेंगलुरू
सबसे युवा उम्मीदवार हैं तेजस्वी सूर्या. उम्र महज 28 साल. लोकसभा चुनाव के लिए टिकट. बेंगलुरू साउथ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तेजस्वी सूर्या को आम चुनाव 2019 में टिकट दिया है. अच्छे वक्ता. इनके बोलने की शैली थोड़ा-बहुत प्रधानमंत्री मोदी जैसी है.
‘मिर्जापुर’ के एक्टर दिव्येंदु अब दिखेंगे शार्टफिल्म ‘फटाफट’ में
इस सीट से 6 बार सांसद रहे थे अनंत कुमार
इससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री एचएन अनंत कुमार छह बार यहां से सांसद रहे थे. अनंत कुमार का पिछले वर्ष देहांत हो गया था.
इस चुनाव में सबसे गरीब प्रत्याशी, जिसके पास छोटे से घर के अलावा कुछ नहीं
तेजस्विनी का टिकट काटकर दिया तेजस्वी को
बीजेपी ने पूर्व दिवंगत मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी का टिकट काटकर तेजस्वी सूर्या को दिया है. इससे कार्यकर्ताओं के खेमे में थोेड़ा झटका-सा लगा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां से टिकट के लिए तेजस्विनी अनंत कुमार का नाम भेजा गया था.
हमारी सरकार ने किया है डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान, ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान में मोदी