एनटी न्यूज / एटा / आर.बी. द्विवेदी
एटा में 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में पहुंचे बीजेपी सभासद के पति दिलीप गुप्ता रहस्यमय ढंग से लापता हो गये. दिलीप गुप्ता जनपद कासगंज के कस्बा गंजडुंडवारा के सुदामापुरी इलाके के रहने वाले हैं.
20 अप्रैल को जनसभा में हुए थे शामिल
बताया जा रहा है कि 20 अप्रैल को करीब दोपहर में वो पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए घर से निकले थे. पीएम मोदी की सभा में वो शामिल भी हुए और उनका मोदी की सभा में शामिल होने का फोटो भी वायरल हुआ है. रैली समाप्त होने के बाद जब वो देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश करने में जुट गये लेकिन उनका 2 दिन बाद अभी तक कोई पता नहीं चल सका. वहीं उनके परिजन किसी अनहोनी की आशंका भी जता रहे हैं.
पाकिस्तान ने भी ईद मनाने के लिए नहीं बचाए परमाणु बमः ‘दिवाली’ बयान पर महबूबा
प्राथमिकी दर्ज कराई गई
कासगंज के कस्बा गंजडुंडवारा के वार्ड नम्बर 11 से सभासद संगीता गुप्ता के पति दिलीप गुप्ता का फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है जिसके चलते परिजन बेहद परेशान हैं. फिलहाल उनके परिजनों ने कोतवाली नगर एटा में सभासद पति दिलीप गुप्ता के अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने की तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के साथ ही उनकी तलाश भी शुरू कर दी है.