एनटी डेस्क/लखनऊ
एटा: जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक 69 बर्षीय कैदी की अचानक तवियत बिगड़ने से मौत हो गई है। मौत की बजह हार्ट अटैक से बताई जा रही है। जिसकी सूचना जेल प्रशासन ने परिजनों को दे दी थी। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का बुरा हाल है। जिला जेल प्रशाशन ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
आकाश तोमर के निर्देशन में कम्यूनिटी किचन की शुरुवात, गरीब व प्रवासियों का भर रहा पेट
बाराबंकी पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अचानक उठा सीने में दर्द
पूरा मामला एटा जिला जेल का है जिसमे हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मृतक महावीर की रात 11 बजे अचानक तवियत खराब हो गई और सीने में दर्द की शिकायत बताई जिसके चलते एटा जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने जेल में बने अस्पताल में उनको एडमिट कर इलाज कराया गया लेकिन उन्हें आराम न मिलने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर के चलते उपचार के दौरान मृतक कैदी महावीर की मौत हो गई।
पुलिस एनकाउंटर पर कुछ इस तरह लोगों ने सोशल मीडिया पर रखें अपने विचार, आप भी पढ़ें
हत्या का आरोप महावीर पर
आपको बता दें कि गाँव नगला चन्दी में वर्ष 1982 में महावीर और जोगराज की मेड़बंदी को लेकर विवाद हो गया था जिसमें जोगराज की मौत हो गई थी। जिसकी हत्या का आरोप महावीर पर था जिसमे शेशन कोर्ट ने महावीर को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी तभी मृतक महावीर के परिजनों ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी जिसमे मृतक कैदी महावीर की आजीवन कारावास की सजा को हाई कोर्ट ने सजा कम करते हुए 7 साल की सजा देने का आदेश जारी किया था। जेल प्रशाशन ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
विज्ञान एवं धर्म की पूरी कोशिस यही है की व्यक्ति का जीवन स्वस्थ, सुखी व प्रसन्न बने : योगी आनंद जी