कोरोना योद्धा: राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने वेंटीलेटर, पीपीई किट्स व गरीबों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

एनटी न्यूज़डेस्क/लखनऊ

राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने कोरोना वायरस के संकट में जरूरतमंद लोगों व मेडिकल स्टाफ की सहायता के लिये आगे हैं। संजय सेठ ने सांसद निधि से बलरामपुर अस्पताल को 50 लाख रूपये दिय। साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष में भी सांसद निधि से एक करोंड़ रूपये दिये। राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने सांसद निधि के अतिरिक्त अपने वेतन से एक लाख रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये।

जनमानस के लिए निरंतर सेवाभाव

संजय सेठ ने न्यूज-टैंक के साथ बातचीत में बाटाया की “मै और मेरा परिवार जरूरतमंद जनमानस के लिए निरंतर सेवाभाव से प्रयासरत है और इस राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में दिनांक 24.03.2020 से लखनऊ के बलरामपुर चिकित्सालय, लोहिया चिकित्सालय, लोहिया आर्युविज्ञान संस्थान एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद नागरिकों को करीब 40,000 हजार पैकेट भोजन वितरण भी करवा चुके हैं जोकि निरन्तर जारी है। साथ ही प्रतिदिन 200 भोजन के पैकट धनवंतरी संस्था के0जी0एम0यू0 को दिये गए हैं और ये कार्य आगे भी जारी रहेगा।“

मदद के लिए सबको आगे आना चाहिए

साथ ही राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने अपने गृह जनपद के जिला उन्नाव के मौरांवा क्षेत्र एवं उनके द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गोद लिए हुए दो ग्राम पंचायत (कोडरा एवं दरहेटा) में लगभग 2000 जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क राशन का वितरण करवाया गया है। उन्होने आगे कहा कि “कोरोना वारियर्स जो इस समयमुख्य भूमिका निभा रहें हैं उनके लिये भी हम सबको आगे आना चाहिये। इसी विचार के साथ लखनऊ में पुलिस प्रशासन के सुरक्षा हेतु हमने पुलिस कमिशनर महोदय की टीम को 1000 फेस मास्क, 1500 हैंड ग्लव्स, 20 सेनेटाइजर भी प्रदान किया है व जनपद लखनऊ में स्वास्थ कर्मी एवं डॉक्टर्स के लिए 1000 पी.पी.ई किट दे रहा हूँ।“

Advertisements