शोपिया में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ठोंका, 24 घण्टे में 9 आतंकी ढेर

एनटी न्यूज डेस्क / श्रीनगर

आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने कश्मीर के शोपिया में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों ने कुल 9 आतंकियों को मार गिराया है। ये चारों हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी हैं। आतंकियों से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किया गया है।

बता दें कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के रेबन इलाके में कल 5 आतंकवादी मारे गए थे। यानी पिछले 24 घंटे में हिज्बुल के 9 आतंकियों को मारा गिराया गया है।

पुलिस ने कहा कि शोपियां जिले के दक्षिण कश्मीर के पिंजुरा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आधी रात से शुरू हुई मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार दिया गया है. तीन जवान घायल हुए हैं लेकिन मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस डीजीपी ने कहा कि आज सुबह आर्मी और सीआरपीएफ की यूनिट के साथ शुरू किए गए ऑपरेशन में सभी चार आतंकी ढेर हो गए हैं। ये हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे और इनमें से दो हाई रैंक के और आतंकी संगठन के पुराने सदस्य थे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चार शव बरामद कर लिए गए हैं और उनकी पहचान की जा रही है जबकि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।

Advertisements