मथुरा: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर दुकान पर लगा जुर्माना

न्यूज टैंक्स/ मथुरा

रिपोर्ट: बादल शर्मा

जनपद के हृदय स्थल होली गेट स्थित दुकान बाबा नमकीन पर प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई प्रशासन ने आज बाबा नमकीन पर सोशल डिस्टेंसिंग तथा सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन का ना पालन करते हुए प्रशासन ने बाबा नमकीन पर सख्त कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है।

विगत दिनों पूर्व कोविड-19 से संक्रमित हुए होली गेट स्थित कालीचरण नमकीन वाले की मृत्यु के बाद प्रशासन मुस्तैदी दिखाते हुए आज बाबा नमकीन को नोटिस जारी करते हुए जुर्माना लगा दिया ।

 

भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि दुकान पर भीड़ थी, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया जा रहा था, इसके अलावा जो हलवाई सामान बना रहे थे वह भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे थे। एक हलवाई मास्क भी नहीं लगाया था। नोटिस जारी कर दी गई है, एक्शन लिया जाएगा। देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं ऐसे में जागरूक रहने की जरूरत है।

राजीव उपाध्याय डिप्टी कलेक्टर मथुरा।

यह भी पढ़ें:

मथुरा: दिन दहाड़े चली गोली, दो की मौत-दो घायल

पांचवीं कक्षा तक की ऑनलाइन शिक्षा पूर्णरूप से बंद हो: राजेश सिंह

लखनऊ: परीक्षा और हॉस्टल फीस को लेकर समाजवादी छात्र सभा का प्रदर्शन

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook,WhatsApp,TwitterऔरYouTubeपर फॉलो करें।