ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट, इंटरपोल से मांगी मदद

न्यूज टैंक्स विदेश, इंटरनेशनल

बीते कुछ समय से अमेरिका और ईरान के बीच ठनी हुई है। मामला अब इतना बिगड़ गया है ईरान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करदिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान ने ट्रंप सहित उन तमाम लोगों के खिलाफ वारंट निकला है जिनका हाथ टॉप जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या में शामिल था। तेहरान ने इन सभी को पकड़ने के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है।

बता दें की न्यूक्लियर डील में तेहरान के साथ अमेरिका के पीछे हटने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है, ऐसे में ईरान के इस नए कदम से तनाव और बढ़ेगा। हालांकि, इससे राष्ट्रपति ट्रंप को गिरफ्तारी का कोई खतरा नहीं है।

ट्रंप पर आरोप

तेहरान के प्रॉसिक्यूटर अली अलकसिमेर ने सोमवार को कहा है कि ईरान का ट्रंप और 30 से ज्यादा दूसरे लोगों पर आरोप है कि 3 जनवरी को हुए हमले में वे शामिल थे जिसमें सुलेमानी की मौत हो गई थी। इन लोगों पर हत्या और आतंकवाद का आरोप लगाया गया है। अली ने ट्रंप के अलावा बाकी लोगों में से किसी की पहचान नहीं जाहिर की है और दावा किया है कि ट्रंप का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी उन्हें सजा दिलाने की कोशिश जारी रहेगी।

फ्रांस के लियोन में स्थित इंटरपोल ने टिप्पणी के अनुरोध पर तत्काल कोई जवाब नहीं दिया। ऐसी संभावना नहीं है कि इंटरपोल ईरान के अनुरोध को स्वीकार करेगा क्योंकि उसके दिशा-निर्देश के अनुसार वह किसी “राजनीतिक प्रकृति” के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

बीच सड़क पर UN की कार में सेक्स से मची सनसनी !

उम्मीद: खोजी गई कोविड-19 वैक्सीन का हुआ सफल परीक्षण

Hajj 2020: इस साल 20 लाख लोग करने वाले थे हज यात्रा, लेकिन अब…!

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें FacebookWhatsAppTwitter और YouTube पर फॉलो करें।

Advertisements