कानपुर : मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद, अखिलेश ने साधा सरकार पर निशाना

एनटी न्यूज डेस्क/ कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जिसमें सीओ सहित कुल 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। साथ ही कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है।

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।

खिलेश यादव ने कहा कि कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि!

उप्र के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों ‘की मिलीभगत का ख़ामियाज़ा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है.

अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि उप्र की भाजपा सरकार अपनी पोलपट्टी खुलने के डर से आनन-फ़ानन में मुख्य अपराधी को न पकड़कर छोटी-मोटी मुठभेड़ दिखाने का नाटक करवा रही है. इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल और गिरेगा तथा पुलिस का आक्रोश भी बढ़ेगा.

सरकार तुरंत मुआवज़ा घोषित करे व परिजनों को हर संभव संरक्षण दे।

निंदनीय!

शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम :

1देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर