एनटी न्यूज/ नेशनल/ हेल्थ
कोरोना की वैक्सीन बनाने में कई देश लगे हुए हैं। इस होड़ में भारत से हर दिन अच्छी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना वैक्सीन का चूहों और खरगोशों पर सफल ट्रायल किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, इंसानों पर इसका ट्रायल जल्द शुरू होगा।
देशी वैक्सीन के काम में आयी तेजी
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि, कोविड-19 के लिए दो देसी वैक्सीन का ट्रायल लगातार आगे बढ़ रहा है। इसके आंकड़े भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास भेज दिए गए हैं। जहां से दोनों वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने की अनुमति मिल गई है।
उन्होंने कहा कि एक-एक हजार लोगों पर इनकी क्लीनिकल स्टडी भी हो रही है। उन्होंने कहा कि चूंकि भारत दुनिया में निर्माताओं में से एक है इसलिए टीका विकास प्रक्रिया को तेज करना देश का नैतिक दायित्व है। उन्होंने आगे कहा कि इनमें से एक टीका भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने आईसीएमआर के साथ मिलकर विकसित किया है, जबकि दूसरा टीका जायडस कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने तैयार किया है।
देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook, WhatsApp, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।