स्टडी में सामने आए दो तरह के कोविड वायरस

न्यूज़ टैंक्स | देश

mathura corona update today in hindi mathura corona active cases today

अहमदाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण के बुरी तरह प्रभावित हुए गुजरात में एक स्टडी ने चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को चिंता में डाल दिया है। प्रदेश में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले 95 फीसदी लोगों में दो तरह के कोविड वायरस मिलने की बात सामने आई है।

इस स्टडी में 91 ऐसे म्यूटेशन सामने आए हैं, जो कि दुनिया के किसी अन्य देश में नहीं मिले हैं। ऐसे में कोरोना वायरस का दोहरा रूप अब वैज्ञानिकों से लेकर चिकित्सा जगत के लोगों के लिए गहन शोध का विषय बन गया है।

जिस शोध के आधार पर ये बात कही गई है, उसमें ये भी कहा गया है कि गुजरात में कोरोना के कारण हुई 95 फीसदी मौतों में मरीज के शरीर में वायरस के दो प्रकार मिले हैं। दरअसल, गुजरात में शुरुआती दिनों से ही कोरोना मरीजों की हाई मॉर्टैलिटी रेट ने एक्सपर्ट्स को परेशान कर रखा था।

कई लोगों ने यह आशंका भी जताई थी कि गुजरात में कोविड वायरस का स्ट्रेन दुनिया से अलग हो सकता है। कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हुए गुजरात में अब तक 2200 लोगों की जान जा चुकी है।

Advertisements