न्यूज़ टैंक्स | देश
चीन (China) के साथ सीमा विवाद के बीच राफेल (Rafale) आज भारत (India) आ गया। फ्रांस (France) से भारत के लिए रवाना हुई राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप अंबाला एयरबेस पर पहुंच गई है। राजनाथ सिंह जी ने ट्वीट कर कहा की राफेल विमान का भारत आना सेना के लिए एक नए युग की शुरुआत है।
This aircraft has very good flying performance and its weapons, radar and other sensors and Electronic Warfare capabilities are amongst the best in the world. Its arrival in India will make the IAF much stronger to deter any threat that may be posed on our country.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 29, 2020
राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, “राफेल विमान का उड़ान के दौरान प्रदर्शन काफी अच्छा है। इसमें लगे हथियार, राडार एवं अन्य सेंसर तथा इलेक्ट्रॉनिक युद्धक क्षमताएं दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। भारत में राफेल का आगमन भारतीय वायुसेना को हमारे देश पर आने वाले किसी भी खतरे को रोकने के लिए बहुत मजबूत बना देगा।” रक्षा मंत्री ने राफेल विमान की लैंडिंग का वीडियो भी शेयर किया है।
The Touchdown of Rafale at Ambala. pic.twitter.com/e3OFQa1bZY
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 29, 2020