दिल्ली पुलिस ने किया बड़े आतंकी हमले को नाकाम, पकड़ा गया आतंकी बलरामपुर जनपद का है रहने वाला

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया, जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के एक आतंकवादी को राजधानी से गिरफ्तार किया है। आतंकी के पास से दो प्रेशर कूकर आईईडी, हथियार और कुछ अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दिल्ली पुलिस उपायुक्त (DCP) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया, कल रात धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद IEDs के साथ एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया गया।

यह भी – घुसपैठ कर रहे पांच पाकिस्तानियो को BSF ने किया ढेर .

आपको बता दें कल रात करीब 11.12 बजे दिल्ली पुलिस आर्मी स्कूल के पास बाइक पर सवार आतंकवादियों का पीछा कर रही थी। मोटर साइकिल पर सवार शख्स ने पहले पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की, फिर जवाब में पुलिस ने भी पांच राउंड से ज्यादा फायर किए। अंत में शख्स को दबोच लिया गया। इस शख्स का नाम मोहम्मद युसूफ बताया गया है, पकड़ा गया आतंकी बलरामपुर जनपद का रहने वाला है। इसके दो साथी फरार बताए जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली पहले से ही अलर्ट पर है। खुफिया एजेंसी को पाकिस्तान से तीन आतंकवादियों के भारत की सीमा के अंदर घुसने की जानकारी मिली थी। ये आतंकी किसी वीआईपी को अपना निशाना बनाना चाहते हैं और कोई बड़ा विस्फोट भी करना चाहते हैं।

नामी हस्ती थी टारगेट

बताया जा रहा है राजधानी में इस आतंक वादी के टारगेट पर कोई नामी हस्ती थी। हालांकि उस नामी शख्स का नाम अभी पता नहीं चला है। पुलिस आतंकवादी से पूछताछ कर रही है। ये पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि उसके और साथी दिल्ली में कहां मौजूद हैं।

पकड़े गए आतंकी से पूछताछ में उसने बढ़या भैंसाई गांव निवासी युवक मुस्तकीम का नाम बताया है। जो घर से फ़रार बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक मुस्तकीम शुक्रवार को लखनऊ किसी रिश्तेदार को देखने गया था। लखनऊ पहुंचने के बाद उसने घर पर पहुंच जाने की सूचना परिवारजन को मोबाइल से दी थी। उसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। बताते हैं कि परिवारजन शनिवार सुबह कोतवाली उतरौला में मुस्तकीम के लापता होने की सूचना देने गए थे। गांव में पुलिस व एटीएस की टीम छानबीन में जुटी है।

उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम दिल्ली रवाना

एटीएस उत्तर प्रदेश की टीम ने तत्काल ही स्पेशल सेल दिल्ली की टीम से सम्पर्क किया है। एटीएस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है। दूसरी टीम बलरामपुर पहुंची है जो कि अब्दुल यूसुफ के करीबियों से पूछताछ करने के साथ ही दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान अब्दुल यूसुफ के फरार साथियों की तलाश करेगी।

दिल्ली में भी छापामारी शुरू कर दी गई है, दिल्ली पुलिस का मानना है कि अगर फरार आतंकियों को नहीं पकड़ा गया तो भविष्य के लिए चिंता का विषय हो सकता है। इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की छह अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग इलाकों पर रेड शुरू कर दी है।

अयोध्या में भी हाईअलर्ट

पकडे गए आतंकी से पूछताछ में पता चला है कि वह राम मंदिर भूमि पूजन के बाद वहां धमाके की योजना में लगा था। यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि डीजीपी ने प्रदेश के सभी एसएसपी और सिक्यारेटी एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।

खुरासान मॉड्यूल से संबंध

सूत्रों की मने तो यह खुरासान मॉड्यूल के तरह काम करता था,खुरासान मॉड्यूल का नाम कुछ साल पहले सुर्खियों में आया। लखनऊ में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह जो कि कानपुर का रहने वाला था। उसे भी खुरासान मॉड्यूल का सदस्य का बताया गया था। हाल ही में हुई आतंकी मुठभेड़ से सुरक्षा के लिए ये खुरासान मॉड्यूल खतरा साबित हो रहा है।

क्या है खुरासान मॉड्यूल

खुरासान मॉड्यूल का मूल आधार पाक-अफगान सीमा पर है। तालिबान अमेरिका समझौते के बाद इसने अफगानिस्तान में बड़े हमले किए हैं। यह धन जुटाने के लिए अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से सीधे जुड़ा है। इसे भारत से भी धन भेजे जाने की खबरें आती रही हैं। खुरासान अफगानिस्तान का वह ऐतिहासिक क्षेत्र है, जिसमें अफगानिस्तान और ईरान के हिस्से शामिल थे। यहां ध्यान रखने की बात है कि आइएस ने विश्व इस्लामी साम्राज्य का जो नक्शा जारी किया था उसमें भारत के काफी क्षेत्र को शामिल किया था। आइएस ने इस क्षेत्र के लिए अपने कमांडर की नियुक्ति की भी घोषणा कर दी थी। खुरासान में तालिबान छोड़ने वाले और विदेशी लड़ाके दोनों शामिल हैं। इसे बेहद क्रूर माना जाता है।

Advertisements