न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लगातार अस्पताल में भर्ती हैं। इसके साथ-साथ उन्हें और कई बीमारी है, जिसका इलाज चल रहा है। आर्मी अस्पताल ने कहा कि आज सुबह पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई बदलाव नहीं। वह गहरे कोमा में और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनके जरूरी पैरामीटर स्थिर हैं।
अस्पताल ने कल भी कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की चिकित्सा स्थिति समान है और वे वेंटिलेटरी सपोर्ट पर बने हुए हैं।
आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति ने 10 अगस्त को सेना अस्पताल में में मस्तिष्क में क्लॉट के लिए सर्जरी कराई थी और वे कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे। गुरुवार को सेना अस्पताल ने उनके श्वसन मापदंडों में मामूली सुधार की सूचना दी थी।