बिपिन रावत ने कहा – हमारे पास उच्च-क्षमता हथियार का उत्पादन करने की क्षमता

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

India Weapon

नई दिल्ली. कोरोना के बाद पूरे देश में आत्मनिर्भरता की बात जोरो-शोरों से चल रही है. इस दिशा में कई तरह के प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन हो चुका है. मशीनरी और अन्य मामलों में आत्मनिर्भर बनने की राह में भारत अब स्वदेशी हथियारों का भी उत्पादन कर सकता है. एक वेबिनार में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा, हमारे पास उच्च-क्षमता वाले स्वदेशी हथियार प्रणालियों का उत्पादन करने की क्षमताऔर इच्छाशक्ति है. ये वक्त सही दिशा में काम करने और अत्निर्भर भारत के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के साथ, आत्म-दक्षता हासिल करने का है. बिपिन रावत ने कहा, ये वक्त भारत के पास अच्छा मौका है रक्षा उपकरणों के शुद्ध निर्यातक बनने का.

Source-https://hindi.news18.com/

Advertisements