मोदी सरकार पर चिदंबरम का वार कहा, भारत एक मात्र ऐसा देश जो लॉकडाउन रणनीति का लाभ उठाता नहीं दिख रहा

न्यूज़ टैंक्स डेस्क | लखनऊ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P chidambaram) ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर प्रहार किया है, शनिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने दावा किया कि भारत एकमात्र देश है जो लॉकडाउन रणनीति का लाभ उठाता नहीं दिख रहा है।

चिदंबरम (P chidambaram) ने सितंबर के अंत तक भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 65 लाख होने का अनुमान जताया. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार तक कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 31,07,227 हो गई है।

मैं गलत था, सितंबर अंत तक 65 लाख पहुंचे सकती है संक्रमितों की संख्या

पी.चिदंबरम ने कहा, ‘मैंने 30 सितंबर तक संक्रमितों की संख्या 55 लाख होने का अनुमान जताया था, मैं गलत था. भारत 20 सितंबर तक ही उस आंकड़े पर पहुंच जाएगा और सितंबर के अंत तक संक्रमितों की संख्या 65 लाख तक पहुंच सकती है’

उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र देश है जो लॉकडाउन रणनीति का लाभ उठाता नहीं दिख रहा है। ‘प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी ने 21 दिनों में कोरोना वायरस को हराने का वादा किया था और उन्हें बताना चाहिए कि क्यों भारत असफल हुआ जबकि अन्य देश सफल होते दिख रहे हैं।’

अर्थव्यवस्था की हालत पर वित्त मंत्रालय को भी घेरा

चिदंबरम ने अपने एक और ट्वीट में अर्थव्यवस्था की हालत पर वित्त मंत्रालय पर निशाना साधा और कहा कि उसके पास वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में अभूतपूर्व नकारात्मक वृद्धि का कोई जवाब नहीं है. लेकिन वह भारत के लोगों को भ्रमित करने और फिर से विकास की रफ्तार पकड़ने के दावे के पुराने खेल के साथ सामने आया है। ‘

Advertisements