न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ (Budgam Encounter) में एक आतंकवादी मारा गया है। यह एनकाउंटर पिछले 14 घंटे से जारी है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसके बाद सोमवार को मुठभेड़ शुरू हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा, ‘एक अज्ञात आतंकवादी बडगाम मुठभेड़ में मारा गया, फिलहाल ऑपरेशन जारी है।’
पढ़ें – गंगा मे नहाने गई आधा दर्जन लड़कियां डूबी तीन की मौत
इससे पहले 17 सितंबर को श्रीनगर के बाटामलू में एनकाउंटर हुआ था। इसमें 3 आतंकी मारे गए थे। वहीं सीआरपीएफ के एक अधिकारी घायल हो गए थे। तब प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिलबाग सिंह ने बताया था कि इस साल श्रीनगर में अबतक 16 आतंकी मारे जा चुके हैं। वहां राज्य में कुल 117 आतंकी अबतक मारे गए हैं।