न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
नई दिल्ली : भारत में 24 घंटे में कोरोनावायरस के 83,347 नए मामले सामने आने के साथ बुधवार को कुल मामलों की संख्या 56 लाख को पार कर गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। कोरोना से 1,085 नई मौतें होने के साथ मरने वालों की कुल संख्या 90,020 तक पहुंच गईं, वहीं देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या 56,46,010 हो गई है।
भारत, अमेरिका के बाद महामारी से प्रभावित देशों में दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में 2 लाख लोग कोविड-19 से जान गंवा चुके हैं। भारत में कुल मामलों में से, 9,68,377 वर्तमान में सक्रिय है और 45,87,613 को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। जहां रिकवरी दर 81.25 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर घटकर 1.59 प्रतिशत हो गई है।
महाराष्ट्र 33,407 मौतों सहित कुल 12,42,770 मामलों के साथ देश में इस बीमारी से सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने मंगलवार को एक ही दिन में 9,53,683 नमूनों का परीक्षण किया, जिससे अब तक जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 6,62,79,462 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि उसने परीक्षणों में वृद्धि की है। 7 जुलाई तक, भारत ने 1 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया था और 27 दिनों में 2 करोड़ हो गए। 3 अगस्त तक, 3 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया गया। इस अवधि के दौरान, देश में प्रयोगशालाओं को 1,100 से बढ़ाकर 1,300 कर दिया गया।
आईसीएमआर ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन का प्रभाव भारत में शायद 100 प्रतिशत तक कारगर नहीं हो। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा, “हम इसके 100 फीसदी प्रभावी होने का लक्ष्य बना रहे हैं, लेकिन यह 50 से 100 फीसदी के बीच हो सकता है। हालांकि, फिर भी यह वायरस के खिलाफ एक प्रभावी टीका होगा।”