न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में श्रीनगर के बाहरी हिस्से में रविवार को एक मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी कमांडर सैफुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पुराने हवाई अड्डे के पास रंग्रेथ में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और खोज अभियान चलाया था।
सेना देगी विवरण
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में तलाशी ले रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उनपर गोली चला दी। सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि एक आतंकवादी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मुठभेड़ अब भी चल रही है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास कुछ युवक जमा हो गए थे और सुरक्षा बलों पर पथराव करने लगे थे। अधिकारी ने बताया कि अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।
हाल में 3 बीजेपी नेताओं को मारा गया
बता दें हाल में सैफुल्लाह ने बीजेपी ने 3 नेताओं को मारा था। जिसके बाद 24 घंटे में ही कार्यवाही करके मार दिया गया।सैफुल्ला को इसी साल हिजबुल ने अपना चीफ बनाया था। हिजबुल ने सैफुल्ला को रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद चीफ कमांडर बनाया था. रंगरेत में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है ।