चुनावी सभा करने में तेजस्वी ने पिता लालू का तोड़ा रिकॉर्ड

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

पटना: इस बार बिहार विधान सभा के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपने पिता लालू यादव का हेलीकॉप्टर से चुनावी सभा करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने एक दिन में 16 रैलियों का रिकॉर्ड बनाया था अब तक उस रिकॉर्ड को किसी भी दल के नेता ने नही तोड़ी थी। अब उस रिकॉर्ड को बेटे तेजस्वी तोड़ा।

रिकॉर्ड भी कुछ इस अंदाज में तोड़ा कि एक दिन में उन्नीस चुनावी सभा कर डाली। जिनमें दो सभा बांकीपुर और कुम्हरार में सड़क मार्ग के चुनाव प्रचार किया से तो सत्रह चुनावी सभाओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से तेजस्वी ने पूरा किया। इस बार चुनावी रणक्षेत्र में तेजस्वी का हर अंदाज अलग नजर आ रहा है चाहे बात हेलीकॉप्टर पर चढ़ने-उतरने से लेकर दौड़ने और दिनभर की चुनावी सभाएं पूरी करने की हो या फिर पार्टी के स्टार प्रचारक बन विरोधियों से जवाब तलब की हो।

Advertisements