महादेवा रामनगर में स्व मनीष अवस्थी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

न्यूज़ टैंक्स/ डेस्क

cricket_image copy

स्व मनीष अवस्थी क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का शुभारंभ भाजपा किसान नेता रामबाबू द्विवेदी ने फीता काट कर किया। कमेटी के द्वारा बताया गया कि 20 टीमो का मैच होना निश्चित हुआ है, जो कि एक सप्ताह तक चलेगा इसका समापन भी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू द्विवेदी के कर कमलों से ही होगी विजेता टीम को 21000 हजार व उप विजेता टीम को 11000 का इनाम दिया जाना सुनिश्चित हुआ है आज लोधौरा और रामनगर की टीम का टॉस कराकर पहले लोधौरा को बैटिंग व रामनगर टीम को फील्डिंग की सुरुआत कराया वही पर द्विवेदी जी ने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही रामनगर विधान सभा मे बनेगा मिनी स्टेडियम भाजपा युवाओं के उत्थान के लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर कमेटी संरक्षक दुष्यन्त चौरसिया तीव्र गुप्ता रवि सिंह देवेश शुक्ल फ़ैयाज़ अंकित तिवारी गोविंद अवस्थी अमित चुन्नू मिश्र शेखर आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Advertisements