नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में शनिवार को रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 89129 नए मामले सामने आए हैं।
इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात कोरोना वायरस से हो रही मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से 714 लोगों की जान गई है।
इस दौरान देशभर में 44 हजार 202 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अब कोरोना के कुल 1,23,92,260 मामले हैं। इनमें से से 1,15,69,241 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
फिलहाल देश में कोरोना के 6,58,909 ऐक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,64,110 तक पहुंच गया है।
इससे पहले शुक्रवार को भी देश में कोरोना के 81 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए थे। शुक्रवार को भी महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए।
शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के करीब 48 हजार नए मामले आए जो कि महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। अकेले मुंबई में ही शुक्रवार को कोरोना के 8 हजार 832 केस रिपोर्ट हुए थे।
सर्वाधिक आंकड़े से सिर्फ इतने दूर
देश में कोरोना की पहली लहर का पीक 15-16 सितंबर को था, जब 97 हजार से अधिक नए केस सामने आए थे। इसके बाद यह आंकड़ा कम होना शुरू हो गया था।
इस साल 15 फरवरी के बाद एक बार फिर संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली, जोकि पीक आंकड़ों को छूने के बेहद करीब है।
ICMR के मुताबिक, 2 अप्रैल तक देशभर में कोरोना वायरस के 24 करोड़ 69 लाख 59 गजार 191 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 10 लाख 46 हजार 605 सैंपल अकेले शुक्रवार को लिए गए थे।