सोपोर में पुलिस-CRPF के संयुक्त दस्ते पर आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी समेत 4 की मौत

शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा गुट के आतंकी संगठन ने कश्मीर जिले में सोपोर मेन चौक पर तैनात पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला किया। हमले में 2 पुलिस के जवान शहीद हो गए है वहीं, 2 नागरिकों की जान चली गई। हमले में कई लोग घायल भी हुए है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिकहाल में पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया, सोपोर मेन चौक के समीप दोपहर को CRPF और पुलिस के दल पर गोलियों से हमला किया गया, जिसमें दो आम नागरिक और 2 पुलिस जवान की मौत हुई है, वहीं घायलों को सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

विजय कुमार ने बताया की इस हमले में कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर का हाथ है। बता दें कि मार्च में भी सोपोर में आतंकी हमला हुआ, उस हमले के पीछे भी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन का हाथ था। इस हमले पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है।

जब से नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीना है तब से पाकिस्तान के आतंकी संगठन आये दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते है।