महाराष्ट्र-दिल्ली में चिंताजनक हालात, इंटरनेशनल फ्लाइट्स से मुंबई पहुंचे 9 विदेशी कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में ओमिक्रॉन के 12 संदिग्ध एडमिट

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के संदिग्ध संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28

दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 12 संदिग्ध मरीज भर्ती कराए गए

NT news/ नई दिल्ली।

इंटरनेशनल फ्लाइट्स से मुंबई पहुंचे 9 विदेशी नागरिकों समेत 10 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आ गई है। साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के संदिग्ध संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। ये सभी लोग 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे।

वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 12 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक 20 दिन में 2868 ट्रैवलर्स मुंबई पहुंचे हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, कोविड पॉजिटिव 28 लोगों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर बढ़ी चिंताओं के बीच घरेलू हवाई यात्रा संबंधी संशोधित दिशा-निर्देश सरकार अगले कुछ दिनों में ला सकती है।

Advertisements