उत्तराखंड में बड़ा हादसा टला
पौड़ी।
उत्तराखंड में बड़ा हादसा टल गया। पौड़ी ज़िले के थलीसैण में उत्तराखंड सरकार के मंत्री धनसिंह रावत की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ज़मीन पर जमे पाले से उनकी गाड़ी फिसल गई। जिसकी वजह से यह घटना हो गई। सूत्रों के मुताबिक मंत्री धनसिंह रावत चोटिल हुए हैं। इस दुर्घटना में कई अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर है। हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं। मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है।