हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों पर नए साल से कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ अनिवार्य

  • बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों से भी सिर्फ दोनों डोज़ लगवा चुके लोगों को यात्रा करने की अनुमति होगी

नई दिल्ली।

हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर 1 जनवरी 2022 से कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ अनिवार्य कर दी है। सार्वजनिक स्थानों पर केवल दोनों डोज ले चुके लोगों को ही अनुमति होगी। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों से भी सिर्फ दोनों डोज़ लगवा चुके लोगों को यात्रा करने की अनुमति होगी।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि 1 जनवरी 2022 से जिस व्यक्ति ने कोविड की दोनों डोज़ नहीं लगवाई होगी उसे मैरिज पैलेस, रेस्टोरेंट, होटल, दफ्तर, बैंक या कोई भी ऐसी जगह जहां ज्यादा लोग होते हैं वहां अनुमति नहीं होगी।