महज 55 घंटे में कर्नाटक में गिरी बीजेपी सरकार, जानिए क्या हुआ

एनटी न्यूज़ डेस्क / कर्नाटक / शिवम् बाजपेई

‘कर नाटक, खेल नाटक’ यही इन दिनों कर्नाटक में सीएम पद के लिए हुआ. महज 55 घंटे के लिए सीएम बने येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा. फ्लोर टेस्ट में बीजेपी अपना पूर्ण बहुमत साबित नहीं कर पाई. वहीं फ्लोर टेस्ट के पहले येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया.

सीएम

येदियुरप्पा का बयान-

  • जब मैंने परिवर्तन यात्रा शुरू की तो लोगों का मुझे बहुत समर्थन मिला – येदियुरप्पा
  • कांग्रेस, JDS ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा – येदियुरप्पा
  • सिद्धारमैया ने कसम खायी थी कि कुमार स्वामी सीएम नहीं बनेंगे- येदियुरप्पा
  • जब तक जिंदा हूं किसानों के लिए काम करूंगा – येदियुरप्पा
  • किसानों को ख़ुदकुशी से बचाना है – येदियुरप्पा
  • कर्नाटक ने जनादेश बीजेपी के साथ – येदियुरप्पा
  • कर्नाटक में हम 40 से 104 पर पहुंचे – येदियुरप्पा
  • राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूँ : येदियुरप्पा
  • फ्लोर स्‍टेट से पहले भाषण देते वक्‍त भावुक हुए येदियुरप्‍पा, बोले- ‘आज मेरी अग्निपरीक्षा, इस्‍‍‍‍‍‍‍तीफा देता हूं
  • 2004 के विधानसभा में बीजेपी कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.
  • मौके पर जाकर किसानों की मदद की, मैंने किसानों का कर्ज माफ करने का सोचा था, लोगों के अच्छे जीवन के लिए समर्पण को तैयार- येदियुरप्पा
  • मैं किसानों को बचाना चाहता हूं, गरीबों के घर में मैं सोया, गरीबों की परेशानी मैंने समझा- येदियुरप्पा
  • सिद्धारमैया सरकार विफल रही, 3700 किसानों ने आत्महत्या की – येदियुरप्पा

अब देखना यह कि कांग्रेस किस तरह अपनी सरकार बनाती है. क्या बीजेपी के विधायक कांग्रेस और जेडीएस को समर्थन देंगे..
शेयर अवश करें…

वसूली मामला : कार्रवाई ऐसी होगी कि नजीर बन सके-एसएसपी अजय पाल शर्मा