लखनऊ में आयोेजित आम महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहा ‘योगी आम’

एनटी न्यूज़ / लखनऊ / श्रवण शर्मा

लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय आम महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया है। जिसमें दशहरी, रोशनआरा, चौसा, लंगड़ा, समर बाहिश्त चौसा, नीलम, सुवर्ण रेखा, बंगनपल्ली, पैरी, मलगोवा, मल्लिका, अल्फांसो, आम्रपाली, सफेदा सहित प्रदर्शनी में आम की 700 प्रजातियों को प्रस्तुत किया गया है।

हाईकोर्ट से अखिलेश को बड़ा झटका, बंगले में तोड़फोड़ की होगी जांच

योगी ने बताया सराहनीय

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ किसानों की आय को दोगुना करने, उनके चेहरे पर खुशहाली लाने का जो प्रयास आम महोत्सव के माध्यम से किया जा रहा है, वो सराहनीय है। हमें उत्तर प्रदेश में पैदा होने वाली आम की सर्वाधिक प्रजातियों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

घर लौट रही पॉलीटेक्निक छात्रा की निर्मम हत्या

पद्मश्रीमैंगो मैन का योगी आमरहा आकर्षण का केंद्र   

आम महोत्सव में इस बार आकर्षण का केंद्र ‘योगी आम’ है।इस आम को हाजी कलीमुल्लाह की नर्सरी में तैयार किया गया है। हाजी कलीमुल्लाह मैंगो मैन के नाम से जाने जाते हैं। बागवानी में विशेष योगदान देने वाले कलीमुल्लाह ने आम के एक ही पेड़ पर अलग-अलग आकार और जायके वाले 300 तरह के आम उगाए थे, जिसके लिए वर्ष 2008 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा था।

गला रेतकर युवक की नृशंस हत्या, पेट में कई बार घोंपे चाकू

आम महोत्सव के मौके पर परिवार एवं कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान और मंत्री स्वाति सिंह मौजूद रहीं।

सीएम ऑफिस ट्वीट

Advertisements