एनटी न्यूज डेस्क / लखनऊ
कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश दास गुप्ता के पुत्र विराज दास गुप्ता दोबारा यूपी बैडमिंटन अकादमी के अध्यक्ष चुने गए हैं . एजीएम की लखनऊ बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया .
विराज यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं . इसके अलावा भारतीय ओलम्पिक संघ की यूथ इकाई के मुखिया भी हैं .
आज एजीएम की बैठक में बैडमिंटन संघ की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का निर्वाचन डॉ. राम प्रकाश सिंह (पर्यवेक्षक, निदेशक खेल – खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ) एवं मनीष कक्कड़ ( पर्यवेक्षक उत्तर प्रदेश) ओलम्पिक संघ के समक्ष सर्व सम्मति से सम्पन्न हुआ .
पदाधिकारियों की घोषणा हरिमंगल सिंह ( सेवानिवृत्त जिला जज, निर्वाचन अधिकारी) ने की।विराज सागर दास (चेयरमैन), डॉ. नवनीत सहगल ( आईएएस, अध्यक्ष), महेश कुमार गुप्ता ( आईएएस, सीनियर उपाध्यक्ष), एसपी गोयल (आईएएस उपाध्यक्ष), सुधीर एम बोबडे ( आईएएस उपाध्यक्ष), राघवेन्द्र सिंह ( एडवोकेट जनरल, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष), पंकज चैधरी ( एमपी, उपाध्यक्ष), अराधना मिश्रा ( विधायक, उपाध्यक्ष), अरुण कक्कड़ (सचिव), एवं डॉ. सुधर्मा सिंह ( कोषाध्यक्ष) आदि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।