एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ
विजय श्री फाउंडेशन ने आज गोसाईगंज के एसओ बलवंत शाही का ‘साहस सेवा सम्मान’ से उनका स्वागत किया और संस्था के लोगों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया.
शाही के उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किया गया सम्मान
एसओ बलवंत शाही को यह सम्मान उनके साहस और सूझबूझ के लिए दिया गया. एसओ शाही ने ख़ुर्दही बाज़ार में महीनो से चले आ रहे एनएचआई व ग्रामीणों के विवाद को सुलझाने में मुख्य भूमिका निभायी. शाही ने ख़ुर्दही बाज़ार के लोगों से बात कर के इस मामले को निपटाया.
बहुत ही शानदार तरीके से रखते हैं क्षेत्र में अनुशासन
शाही द्वारा ख़ुर्दही में अतिक्रमण को भी हटवाया गया. इसके साथ ही वर्षों से गोसाईगंज क़स्बे के अतिक्रमण को बातचीत कर हटवाया जिससे क्षेत्रीय लोगों को जाम से निजात मिली. सबसे ख़ास बात ये रही कि इस दौरान शांति का माहौल क़ायम रहा.
विजय श्री फाउंडेशन 11 सालों से कर रहा है मानव सेवा
आप को बताते चलें विजय श्री फाउंडेशन 11 साल से मानव सेवा की जोत जला रहा है व पिछले 4 सालों से लखनऊ मेडिकल कॉलेज में प्रसादम् सेवा के माध्यम से 4 लाख लोगों की सेवा कर चुका है. विजय श्री फाउंडेशन निःशक्तजनों की सेवा करता है.
ये भी पढ़ें-
स्वच्छता से आती है समृद्धि: योगेश प्रवीन
बिजली चोरी चेकिंग करने गई टीम को ग्रामीणों ने पॉवर हाउस में धुना