एनटी न्यूज़ / एटा / आर.बी. द्विवेदी
पुलिसकर्मियों को एक बार फिर भीड़ का खामियाजा भुगतना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिसवालों के साथ जमकर मारपीट की और उनकी वर्दियां फाड़ डाली. यह घटना एटा के दूल्हापुर गांव में हुई जहां ग्रामीणों ने पुलिस से ही ठान ली.
क्या है पूरा मामला?
थाना कोतवाली देहात के गांव दूल्हापुर गांव में पुलिस रात को बदमाश आने की सूचना पर सत्यापन करने गई थी. पुलिस ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए रात को सूचना मिलते ही गांव की ओर गई और वहां गांव के बाहर तंबू लगाए लोगों से पूछताछ करने लगी. जिससे ग्रामीणों ने उनसे बहस शुरू कर दी. फिर नौबत छीना-झपटी तक जा पहुंची और अंत में जमकर मारपीट हुई फिर ग्रामीणों ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे पुलिसवाले जान बचाकर उल्टे पांव भाग खड़े हुए.
पहले भी हो चुका है यह सब…
हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी सौरभ समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के साथ ऐसा मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी चार साल के भीतर लगभग बारह बार जनपद पुलिस को ग्रामीण पीट चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
यहां का बीडीओ 19 साल से एक ही जगह कार्यरत, करता है मनमानी
संपादकीयः राहुल गांधी की राजनीतिक अपरिपक्वता पर लगी मुहर
हादसाः बच्चों से भरी स्कूल वैन का टायर फटने से लहराकर गिरी खाईं में
सलमान खान के साथ ‘भारत’ में नजर आयेंगी ये मशहूर कनाडाई डांसर