पेंशन बहाली को लेकर तीन दिवसीय धरने पर शिक्षक

एनटी न्यूज़// जितेंद्र सोनी// जालौन –
पुरानी पेंशन वहाली को लेकर पूरे प्रदेश में शिक्षक और कर्मचारी ३ दिवसीय कार्य वहिष्‍कार एवं धरना प्रर्दशन कर रहे है यह कार्य वहिष्‍कार 29,  30 अगस्‍त तक जारी रहेगा इस धरना प्रर्दशन में शिक्षको के साथ अन्‍य सरकारी विभागो के कर्मचारी भी बडी संख्‍या में शामिल है कोंच तहसील के प्रांगण में सैकडो शिक्षकों के साथ अन्‍य विभाग के कर्मचारीयों ने प्रदेश की योगी सरकार केन्‍द्र की मोदी सरकार के विरोध मे जमकर नारे बाजी की और कहा पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है भीख नहीं है

हमारे साथ हो रहा अन्याय-

उनका कहना है कि सांसद विधायक अपने आप को जन सेवक कहते है और पुरानी पेंशन भी ले रहे है जबकि कर्मचारी 60 वर्ष की आयु तक सरकार को सेवा देता है लेकिन  उसको बुठापे मे मिलने वाली पेंशन सरकार ने छीन कर न्‍यू पेंशन योजना का झुनझुना थमा दिया है इस पेंशन योजन में कर्मचारी का पैसा काटकर शेयर मार्केट में लगा दिया जाता है और रिटायरमेंट के बाद 500  से लेकर 1000 तक पेंशन मिलती है इतने कम पैसों मे अपना परिवार चला सकता है यह कर्मचारीयो पर अन्‍याय है इस धरना प्रर्दशन में नदीगाव शिक्षक संघ के महामंत्री हरपाल यादवने सरकार के विरूद्ध नाराजगी जाहिर करते हुयेकहा हमारे मुख्‍यमंत्री जब गोरखपुर के सांसद थे तब तत्‍कालीन केन्‍द्र सरकारको पुरानी पेंशन वहालीके लिये पत्र लिखा था लेकिन जब अआज सत्‍तामे बैठे है तो शिक्षक कर्मचारीशें के साथ अन्‍याय क्‍यो कर रहे है 2019 के चुनाव में सम्‍स्‍त कर्मचारी इनकी कथनी और करनी पहचान करवा देगे और पुरानी पेंशन लेकर रहेगे क्‍योकि पेंशन हमारा हक है।

इन्हे भी पढे –

7 Attachments