एनटी न्यूज़//सुनील पांडे//गोरखपुर-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने,हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन फेस 2,और बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के 108 बेड का विश्रामगृह का लोकार्पण कर गोरखपुर वासियों को दिए सौगात ,गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मे भारत सरकार के मंत्री सुरेश प्रभु व शिव प्रताप शुक्ल और जयंत सिन्हा भी रहें मौजूद।।
03-08-18_CM yogi on airport_visual (1).mp4
गोरखपुर में दो दिवसीए दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जहां पहले दिन बीआरडी मेडिकल कालेज में निर्मित होने वाले आर एम् आर सी और सीआरसी भवन का भूमि पूजन व् शिलान्यास किया वहीं दूसरे दिन अपने कार्यक्रम के तहत गोरखपुर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस फ्लाइट का संचालन एक सितंबर से शुरू हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री औपचारिक शुरूआत दो सितंबर से करेंगे। गोरखपुर एयरपोर्ट के नए सिविल टर्मिनल फेज-2 का लोकार्पण भी किया इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ में मीडिया के सामने कहा कि इसके लिए पूरे उत्तर प्रदेश की जनता की तरफ से मैं प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता हूं उन्होने कहा कि आज एक साथ तीन बड़े कार्य यहां हो रहे है सीविल ट्रर्मिनल के फेस सेंकेंड के कार्य का लोकार्पण इसके साथ गोरखपुर से दिल्ली के लिए इंडिको फ्लाइट के रूप में एक नहीं सेवा शूरू हो रही है और साथ ही साथ बीआरडी मेडिकल कालेज में 108 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रैन बसेरा जो गरीब लोगों के लिए आश्रय के रूप में काम करेगा
03-08-18_CM yogi on airport_visual (1).wmv
सिविल टर्मीनल में 500 पैसेंजर के बैठने का इतजाम-
उड्यन मंत्री का धन्यवाद देेते हुए कहा कि इनके प्रयास से ऐसा हो पाया है, नहीं तो यहां एक वर्ष पूर्व ये एअरपोर्ट एक छोटा सा ढाबा जैसा लगता था जिसमें 50 पैसेंजर भी नहीं बैठ पाते थे आज ऐसा सिविल टर्मीनल बन गया जिसमें 500 पैसेंजर एक समय में बैठ सकते है उन्होने अपनी बात करते हुए बताया कि मुझे याद है की पिछले चार साल पहले मैं गोरखपुर से दिल्ली जा रहा था जिसके लिए मैने फ्लाइट का किराया 32 हजार रूपए दिये थे आज वहीं टिकट 3 हजार रूपए में मिल रहा है. वहीं कहा कि प्रधानमंत्री के सहयोग से उत्तर प्रदेश में 12 नए एअरपोर्ट बनाए जाने है और हमारी सरकार ने हवाई जहाजों के लिए 22 नए रूट चिन्हित किए है जिसपे काम हो रहा है एक समय मैने हवाई सेवा का सर्वे किया था ,तो सर्वे में 6 पैसेंजर आये थे, आज गोरखपुर से दिल्ली के बीच हर मंथ 14 हजार से भी ज्यादा पैसेंजर हवाई सेवा करते है,मुझे विश्वास है यहाँ की सेवा को देखते हुए बहुत जल्द गोरखपुर से,बाम्बे कलकत्ता, काठमांडू, की सेवा गोरखपुर प्रारम्भ होगी।गोरखपुर से जो इंडिगो सेवा प्रारम्भ हुई है,आज से उसकी शुरुवात हो गयी है,मुझे खुशी है,पूरी की पूरी सीट भर कर गयी है,और गोरखपुर से कनेक्टिविटी को जोड़ने के लिए और अथक प्रयास जारी रहेगा।
इन्हे भी पढ़ें-
भाजपा सांसद पर किया गाय ने हमला,घायल
मोबाइल की दुकान से चोरो ने उड़ाई लाखों की नगदी
51 वर्षीय जैन मुनि तरुण सागर का निधन ,प्रधानमंत्री ने जताया शोक
तमिलनाडु मे भयानक बस दुर्घटना,7 की मौत,कई घायल