प्रधानमंत्री मोदी कल एक बजे पहुंचेंगे झांसी

एनटी न्यूज / झांसी डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को जिले के दौरे पर आ रहे हैं. उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री पहले ग्वालियर आएंगे, वहां से भोजला मंडी पहुंचेंगे. वह जनसभा में एक घंटा रुकेंगे. जनसभा करने के बाद वह इटारसी के लिए रवाना होंगे.

एक जनसभा को संबोधित करते नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

15 फरवरी को दिन में 12.10 बजे ग्वालियर से एएफएस हैलीपैड से रवाना होंगे और दिन में एक बजे भोजला गल्ला मंडी स्थित आमसभा स्थल पहुंचेंगे. एक से दो बजे तक विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. डिफेंस कॉरिडोर व रेल योजनाओं के मॉडल की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे. दिन में 2.05 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे और 2.10 बजे हैलीपैड पर पहुंचेंगे. 2.15 बजे इटारसी के लिए रवाना हो जाएंगे.

ब्रेकिंगः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में ‘उरी’ जैसा बड़ा आतंकी हमला, कई जवान शहीद

प्रधानमंत्री एक घंटे में 14 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर व रेल से जुड़ी परियोजनाओं के मॉडल की प्रदर्शनी की तैयारियां कर ली गई हैं. इसके अलावा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के पांच से छह हजार लाभार्थी भी कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे.

15 से शुरू हो रहीं सीबीएसई परीक्षाओं के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

1 बजे से 2 बजे तक पीएम मोदी डेढ़ हजार करोड़ की पाइप्ड पेयजल योजना, डिफेंस कॉरिडोर, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे एवं रेल से जुड़ी लाभकारी व जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. साथ ही सभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद 14 बजकर 10 मिनट पर हैलीपेड के लिए रवाना हो जाएंगे.

क्रिसमस डिजीज बीमारी का आया मामला, नवजात को बचाया गया

नई अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ, क्लिक करें- www.newstanks.com पर…

Advertisements