Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंगः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में ‘उरी’ जैसा बड़ा आतंकी हमला, कई जवान शहीद

एनटी न्यूज / श्रीनगर

एक तरफ जब दुनिया प्रेम दिवस मना रही थी वहीं पाकिस्तान अपनी नीच हरकत से आज भी बाज नहीं आया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार शाम हुए एक बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के तीन दर्जन से अधिक जवान शहीद हो गए. वहीं दर्जनों जवान बुरी तरह घायल हो गए.

15 से शुरू हो रहीं सीबीएसई परीक्षाओं के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

सीआरपीएफ काफिले को बनाया गया निशाना…

दो साल में दबाव नहीं बना तो ओमप्रकाश राजभर की नई चाल….

श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले पर हमला किया है. उरी हमले के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है इस हमले के बाद से ही दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया. पुलवामा के इस आतंकी हमले के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है.

दो साल में दबाव नहीं बना तो ओमप्रकाश राजभर की नई चाल….

साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला..

आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया गया. बताया जा रहा है कि जवानों के गाड़ियों का काफिला जा रहा था, जिसमे हजारों जवान शामिल थे.सीआरपीएफ की 54 वीं बटालियन पर हमला हुआ.

क्रिसमस डिजीज बीमारी का आया मामला, नवजात को बचाया गया

आईईडी क्या है(What is IEDs)?

गैर कानूनी ढंग से हत्या तोड़फोड़ , सम्पति का नुकसान पहुचने , चोट पहुचने और जान माल के नुकसान पहुचने के लिए कम से कम समय में कम से कम खर्चे में अधिक से अधिक नुकसान पहुचाने के लिए अपनी सूझ बुझ से लोकाली(Locally made explosive) उपलब्ध विष्फोटक पदार्थ या उच्च स्तरीय एक्स्प्लोसिव(high explosive) के इस्तेमाल कर बने गई डिवाइस को आईईडी या इम्प्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस कहते है!

2. आईईडी के मुख्य हिस्से पुर्जे(Parts of Improvised Explosive Device): आईईडी का मुख्य चार भाग होते है!

एक्सप्लोसिव(Explosive)
डिटोनेटर (Detonator)
ट्रिगर मेचानिज्म (Trigger mechanism)
पॉवर सोर्स (Power source)

3. आईईडी में इस्तेमाल होने वाले एक्सप्लोसिव (Explosive used in Improvised Explosve Devise):
(a) सर्विस एक्सप्लोसिव(Service Explosive) :

लो एक्सप्लोसिव(low explosive) : गन पाउडर(gun powder) , कोरडेइट(Cordite)
हाई एक्सप्लोसिव : पी ई के(PEK) , टी एन टी(TNT) , जी सी स्लैब(G Slab) , प्राइमर अमोनियम पाउडर(Primer Ammonium Powder)