मंगल ग्रह जब विपरीत हो तो करें ये उपाय

एनटी न्यूज / लखनऊ डेस्क

यदि आपके साथ कुछ अमंगल हो रहा है, संतान कष्ट में है या कोई काम करते हैं तो वह सिद्ध न हो रहा हो तो आप ये उपाय अपना कर शांति पाएंगे व संतान कष्ट से छुटकारा पा सकते हैं.

मंगल ग्रह के विपरीत होने से आपको कई कष्टों से सामना करना पड़ता है. इन उपायों को प्रयोग कर शांति पाएं.

पत्रकार एक्सीडेंटः दर्जन भर गांवों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान

मंगल ग्रह विपरीत हो तो करें ये उपाय

किसी जातक को मंगल ग्रह के विपरीत परिणाम प्राप्त हो रहे हों तो उनकी अशुभता को दूर करने के लिए ये उपाय करने चाहिए-

मंगल ग्रह के देवता हनुमान जी हैं. अगर आपसे हनुमान जी खुश हैं तो आपका मंगल शुभ रहेगा. इसके लिए मंदिर में लड्डू का प्रसाद चढ़ाकर वितरण करें. हनुमान चालीसा, हनुमत-स्तवन, हनुमद्स्तोत्र का पाठ करें. पूजन-अर्चन के पश्चात् विधि-विधानपूर्वक हनुमान जी की आरती करें.

समाजसेवी राजन पांडेय ने किया फैजाबाद सीट पर सादगीपूर्ण नामांकन

करें नीम का पौधारोपण

यदि सन्तान को कष्ट या नुकसान हो रहा हो तो नीम का पौधारोपण करें. रात्रि काल में जल से भरा पात्र कमरेें में रखें एवं सुबह उसी पेड़ में डाल दें. स्नान करने से पहले जल में रक्त चंदन डाल लें इसके पश्चात् स्नान करें.

मुंबई की रेडियो इंडस्ट्री में यूपी के हर्षित का बोलबाला

इन वस्तुओं का करें दान

आप इन वस्तुओं का दान कर भी निवारण कर सकते हैं.
मूंगा, मसूर की दाल, ताम्र, स्वर्ण, गुड़, घी, जायफल आदि दान करें. स्वयं भी मूंगा रत्न धारण कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पांडेय

मंगल यंत्र  बनवा कर विधि-विधान से पूजन करके मंगल मन्त्र (ॐ अं अंगारकाय नमः) का 108 बार जप करें फिर इसे घर में स्थापित कर दें.

बजरंग बली नाम लेने पर प्रतिबंध के बाद उन्हीं की शरण में सीएम योगी

:ज्योतिषाचार्य राकेश पाण्डेय

साभारः astrorakesh.in