एनटी न्यूज़डेस्क/लखनऊ
सिरसागंज : इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता यह साबित कर दिखाया आईपीएस डॉ ईरज राजा ने, जब वह खुद घायल हुए एसडीएम के अर्दली का जूता उतारकर उसके पैर की मोच को सही करने लगे तो लोग बस देखते रह गए। जिसके बाद वहाँ मौजूद घटनास्थल पर किसी ने उनकी तस्वीर कैमरे में कैद कर ली। जो तस्वीर इन दिनों शोसल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके बाद से आईपीएस ईरज राजा की लोग तारीफ करते नही थक रहे। आपको बता दें आईपीएस डॉ ईरज राजा वर्तमान में सीओ सिरसागंज के तौर पर तैनात हैं।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने पुलिस के माध्यम से 1000 लोगों तक पहुंचाया खाना
सेल्टर होम का मुआयना करने गए थे,
आईपीएस डॉ ईरज राजा एसडीएम सिरसागंज के साथ एक सेल्टर होम का निरक्षण करने गए थे । तभी सेंटर के बाहर एसडीएम के अर्दली ‘पदम’ के पैर में मोच लग गयी और वो वही दर्द से कराहने लगा। तभी आईपीएस ईरज राजा ने अर्दली के मना करने के बाबजूद अपने हाथों से खुद उसका जूता उतारा और पैर की मोच सही करने में लग गए। कुछ ही देर में अर्दली पदम की मोच सही कर दी ईरज राजा ने यह एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद आईपीएस बने हैं जो आगरा के मुलता रहने वाले हैं।
आकाश तोमर के निर्देशन में कम्यूनिटी किचन की शुरुवात, गरीब व प्रवासियों का भर रहा पेट