COVAXIN: भारत में बनी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ को मिली इंसानों पर परीक्षण की मंजूरी

न्यूज टैंक्स डेस्क/ देश/ हेल्थ 

भारत के डॉक्टर कोरोना महामारी से निपटने के लिए रात-दिन एक करके इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। और अच्छी खबर ये है कि, भारत की कोविड-19 की पहली संभावित वैक्सीन कोवाक्सिन (COVAXIN) को इंसानों पर टेस्ट करने की मंजूरी मिल चुकी है। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने विकसित किया है। वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण इस साल जुलाई से शुरू करने की योजना है।

विकसित किया गया स्वदेशी वैक्सीन

यह वैक्सीन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के सहयोग से विकसित की गई है। वायरस के स्ट्रेन को पुणे स्थित एनआईवी में आईसोलेट किया गया था और भारत बायोटेक को भेजा गया था, जहां इस स्वदेशी वैक्सीन को विकसित किया गया।

covaxine

100 से ज्यादा वैक्सीन पर चल रहा काम

इस महामारी से निपटने के लिए इस समय दुनियाभर में कोरोना वायरस की 100 से ज्यादा वैक्सीन पर काम चल रहा हैस लेकिन अभी भी इस क्षेत्र में सफलता नहीं मिल पाई है। आज ही चीन में भी आज एक वैक्सीन को सैन्य इस्तेमाल की अनुमति दी गई। इस वैक्सीन को चीनी सेना की रिसर्च यूनिट और कैनसिनो बायोलॉजिक्स ने विकसित किया है।

यह Ad5-nCoV वैक्सीन चीन की उन आठ संभावित वैक्सीन में शामिल हैं जिन्हें इंसानों पर ट्रायल की अनुमति मिली है। हालांकि, कैनसिनो ने कहा कि अभी यह वैक्सीन केवल सैन्य प्रयोग के लिए होगी क्योंकि लॉजिस्टिक्स विभाग की अनुमति के बिना इसका बड़े स्तर पर प्रयोग नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें:

TikTokBan: जानिए भारत में क्यों बैन हुआ टिकटॉक !

चीन की नींद उड़ाने के लिए जल्द भारत पहुंच रहा यह खतरनाक जेट !

Coronavirus medicine remdesivir: एक शीशी दवा की कीमत 390 डॉलर, इतने दिन तक…!

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमेंFacebook,WhatsApp,TwitterऔरYouTubeपर फॉलो करें।